नई दिल्लीः बिहार विधानसभा चुनाव में RJD की बागड़ौर तेजस्वी यादव के पास होंगी. RJD कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया गया है. अब तेजस्वी का कद पार्टी संस्थापक और पिता के बराबर हुआ है. इस बदलाव से तेजस्वी यादव की पार्टी में पकड़ और मजबूत होगी.
उम्मीदवारों को सिंबल जारी करने का भी अधिकार तेजस्वी को मिला है. वहीं, नीतीश कुमार को लेकर भी लालू और तेजस्वी के बयानों में 'विरोधाभास' है. जहां नीतीश को फिर साथ लाने की लालू कवायद कर रहे है जबकि तेजस्वी यादव ने नीतीश को 'थका हुआ नेता' करार दिया है. ऐसे में क्या RJD के 'तेजस्वी' सेनापति नीतीश को टक्कर दे पाएंगे ? जिसको लेकर अब बिहार के नतीजे ही बताएंगे कि कौन 'तेजस्वी' और 'थका हुआ नेता' है.
क्या RJD के 'तेजस्वी' सेनापति दे पाएंगे नीतीश को टक्कर ?
— First India News (@1stIndiaNews) January 20, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव में RJD की बागडोर होगी तेजस्वी यादव के पास, RJD कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री का चेहरा...#FirstIndiaNews #BiharVidhanSabhaElection @yadavtejashwi @NitishKumar pic.twitter.com/aAs5QG28lJ