नई दिल्लीः एशिया कप में रविवार को फुल ऑफ डोज रोमांचक मुकाबला खेला गया. शानदार मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा और मैच को अपने नाम किया. लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चा में रहा मैच को लेकर नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी. जिसे मैदान पर देख हर कोई फैंस चौंक गया. दरअसल मुकाबले में जीत के बाद टीम ने पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी और स्टॉफ से हाथ नहीं मिलाया और सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए.
वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर ही भारतीय टीम के आने का इंतजार करते रहे. जबकि इससे पहले भी टॉस के वक्त सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान से कोई बातचीत या हाथ नहीं मिलाया. यहां तक की दोनों खिलाड़ियों के बीच शीट भी नहीं बदली गई, ऐसे में फैंस के मन में सवाल ये उठ रहा है कि क्या इस नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी को लेकर आईसीसी कोई एक्शन लेगा.
ऐसे में अगर बात करें नो हैंडशेक को लेकर तो इस पर कोई नियम नहीं है किसी भी नियम में नहीं लिखा कि हाथ मिलाना जरुरी है. ये सिर्फ मैदान पर दोनों टीमों के बीच खेल भावना को दर्शाता है यही कारण है कि मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी टॉस से लेकर हार-जीत के समय विपक्षी टीम से हाथ मिलाते है. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ऐसा नहीं हुआ.