Vinesh Phogat: क्या विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडल या नहीं ? मामले में आ गई फैसले की घड़ी

Vinesh Phogat: क्या विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडल या नहीं ? मामले में आ गई फैसले की घड़ी

नई दिल्लीः पेरिस ओलंपिक में कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ओवरवेट के चलते अयोग्य घोषित कर दी गई. इसके साथ ही भारत के लिए एक गोल्ड मेडल की उम्मीद पर भी पानी फिर गया. हालांकि मामले को लेकर भारत की ओर से विरोध जताया गया. जिसपर सुनवाई के बाद आज फैसला आ सकता है. आज रात 9:30 बजे फैसला आएगा. 

मामले में हरीश साल्वे ने विनेश फोगाट का पक्ष रखा है. विनेश केस में कल CAS में सुनवाई हुई थी. विनेश को मेडल मिलेगा या नहीं इसको लेकर आज विनेश मामले में फैसला आ सकता है. 

ओवरवेट के चलते कुश्ती में भारत इससे पहले एक गोल्डन चांस गंवा चुका है. विनेश फोगाट फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित कर दी गई. 50 किलोग्राम की कैटेगरी में खिलाड़ी को ओवरवेट के चलते उन्हें अयोग्य घोषित किया गया. इसके साथ ही भारत के लिए एक गोल्ड की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया.   

बता दें कि भारत अभी तक के ओलंपिक सफर में 6 पदक अपने खाते में शामिल कर चुका है. हॉकी में कांस्य, कुश्ती में कांस्य, दो पदक एयर पिस्टल में कांस्य, शूटर स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक जीता और जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीता है.