जोधपुर के लूणी में महिला का मर्डर, सिर पर पति ने किया सरिये से हमला

जोधपुर के लूणी में महिला का मर्डर, सिर पर पति ने किया सरिये से हमला

जोधपुरः विवेक विहार थाना क्षेत्र में पति द्वारा पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है. आपसी विवाद के चलते सरिए से हत्या की गई. पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के कल क्राइम मीटिंग में दिए गए निर्देशों का असर दिखा. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति को दस्तयाब किया. 

महिला का शव एम्स मोर्चरी में रखवाया गया है. पूरे मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है. विवेक विहार थाना प्रभारी दिलीप खदाव मामले की जांच कर रहे है. 

बता दें कि बालाजी नगर गुड़ा विश्नोइयान गांव की ये घटना है. दोनों के आपसी झगड़े के दौरान हत्या हुई. देर रात की घटना बताई जा रही है. विवेक विहार थाना पुलिस घटनास्थल पर मौका मुआयना कर रही है. महिला का शव एम्स मोर्चरी में रखवाया गया है.