Asian Games: एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को हरा गोल्ड मेडल किया अपने नाम

नई दिल्लीः एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए देश को गोल्ड मेडल दिलाया है. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ खिताबी मुकाबले में 19 से जीत दर्ज की. इसके साथ ही टूर्नामेंट में ये देश का दूसरा गोल्ड मेडल है. मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 97 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से गेंदबाजी में 18 साल की तितास साधु ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए. और टीम को जीत दिलाई.

टूर्नामेंट में भारत का ये दूसरा मेडल है इससे पहले एशियन गेम्स 10 मीटर एयर राइफल में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला गोल्ड मेडल हासिल किया है. भारत की ओर से एश्वर्य प्रताप सिहं तोमर, रुद्रंकेश पाटिल और दिव्यांश सिंह की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीता है. इसके बाद अब क्रिकेट में जलवा बिखरते हुए भारत ने गोल्ड मेडल हासिल किया है.