गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश 2047' विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमने पूरे प्रदेश से सेवानिवृत्त मुख्य सचिवों, उप सचिवों, सचिवों, कुलपतियों सहित 300 बुद्धिजीवियों को एकत्रित किया.
और उनसे पूछा कि क्या वे उत्तर प्रदेश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जाकर विकसित उत्तर प्रदेश के विजन और संकल्प पर चर्चा की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे ऐसा करेंगे और यह कार्यक्रम चल रहा है.ये टीमें लोगों से इस बारे में बात कर रही हैं और उनसे विचार और सुझाव भी ले रही हैं.