जयपुरः विश्व एड्स दिवस’के मौके पर राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी की ओर से राजधानी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने शिरकत की और कहा कि इंसान के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है स्वास्थ्य. हर व्यक्ति को स्वस्थ रहने का अधिकार है. फिर वह एचआईवी/एड्स से संक्रमित व्यक्ति ही क्यूं न हो. केवल देश में ही नहीं, अपितु पूरी दुनिया में सरकारें, विभिन्न सामुदायिक संस्थाएं, स्वैच्छिक संस्थाएं एवं गैर सरकारी संस्थाएं मिलजुल कर प्रयास करते हैं कि एचआईवी/एड्स के साथ जी रहे लोगों के अधिकारों की रक्षा हो, ताकि वे समाज सामान्य जीवन जी सकें.
हरिश्चन्द्र माथुर राज्य लोक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री खींवसर ने कहा कि एचआईवी/एड्स से जुड़ी भ्रांतियां मिटाकर भेदभाव को दूर करने की आवश्यकता है. प्रभावित व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा में सामान्य जीवन जीने का अवसर मिल सके, यह प्रयास हमें निरन्तर करते रहना है. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करने की जरूरत है कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदान की जा रही निःशुल्क सेवाओं एवं सुविधाओं का पूरा लाभ एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को मिले. प्रमुख चिकित्सा सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एचआईवी/एड्स के साथ जी रहे लोगों के कल्याण के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. विभिन्न योजनाओं के तहत इन्हें लाभान्वित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एचआईवी की जांच का दायरा बढ़ाते हुए सभी गर्भवती महिलाओं की जांच करने का प्रयास किया जा रहा है. भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार के प्रयासों से राज्य में एचआईवी/एड्स संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम हो रही है.
प्रदेश में HIV/एड्स की मृत्यु दर में कमी
विश्व एड्स दिवस पर राजधानी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम
कार्यक्रम में प्रमुख चिकित्सा सचिव गायत्री राठौड ने राजस्थान को लेकर दी जानकारी
उन्होंने कहा,सरकार एचआईवी/एड्स के साथ जी रहे लोगों के कल्याण के लिए कर रही प्रयास
स्टेट में विभिन्न योजनाओं के तहत प्रभावित लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है
इसके फलस्वरूप राज्य में एचआईवी/एड्स से होने वाली मृत्यु दर में कमी आई है
साथ ही बीमारी के नए संक्रमण के मामले भी कम हुए हैं
एचआईवी की जांच का दायरा बढ़ाते हुए सभी गर्भवती महिलाओं की जांच करने का प्रयास किया जा रहा है
केन्द्र व राज्य सरकार के प्रयासों से राज्य में एचआईवी/एड्स संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम हो रही है
HIV पीड़ितों को सरकारी चिकित्सालयों में मिल रहा निःशुल्क इलाज
विश्व एड्स दिवस पर राजधानी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम
कार्यक्रम में प्रमुख चिकित्सा सचिव गायत्री राठौड ने दी जानकारी
उन्होंने कहा कि राज्य में एचआईवी के साथ जी रहे व्यक्तियों की जांच, दवाइयों व
उपचार की सुविधाएं समस्त सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क प्रदान की जा रही है
प्रयास किए जा रहे हैं कि सरकार की अन्य योजनाओं से भी पीड़ितों को अधिक लाभ पहुंचाया जाए
निदेशक एड्स डॉ. SK परमार नेराष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की नेशनल हेल्पलाइन को लेकर दी जानकारी
उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन का नम्बर 1097 है, एक उत्कृष्ट सेवा है
इस हेल्पलाइन पर 24 घंटे 15 भाषाओं में सातों दिन गोपनीयता के साथ एचआईवी/एड्स की जानकारी प्राप्त की जा सकती है
आज के डिजिटल युग को ध्यान में रखते हुए एचआईवी की जानकारी को इंटरनेट के जरिए भी प्राप्त किया जा सकता है
इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से नाको एड्स एप को निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है
साथ ही फेसबुक, ट्विटर, यू-ट्यूब जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से भी यह जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित रेड रिबन क्लब के सदस्यों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरान नुक्कड़ नाटक एवं अन्य रोचक प्रस्तुतियों के द्वारा एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं, कार्मिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं व रेड रिबन क्लब महाविद्यालयों को सम्मानित किया गया.