जयपुरः जयपुर में प्रस्तावित वर्ल्ड क्लास हाई टेक सिटी को धरातल पर उतारने की जेडीए ने कवायद तेज कर दी है. जेडीए प्रोजेक्ट का पूरा खाका तैयार करने के लिए कंसल्टैंट फर्म की नियुक्ति करेगा. क्या है पूरा मामला.
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 का लेखानुदान पेश करते हुए विधानसभा में जयपुर के नजदीक हाई टेक सिटी विकसित करने की घोषणा की थी. इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए जेडीए जल्द कंसल्टैंट फर्म की नियुक्ति करेगा. सबसे पहले आपको बताते हैं कि वर्ल्ड क्लास हाई टेक सिटी विकसित करने को लेकर राज्य सरकार को जेडीए की क्या मंशा है.
नए विस्तारित इलाके में विकसित होगी वर्ल्ड क्लास हाई टेक सिटी
जेडीए रीजन में शामिल किए जाने वाले नए इलाके में होगी विकसित
जेडीए रीजन को बढ़ाकर किया जाना है दुगुना
मौजूदा 3 हजार वर्ग किमी से बढ़ाकर किया जाना है 6 हजार वर्ग किमी
जानकारों के अनुसार राज्य सरकार ने जेडीए को दिए हैं निर्देश
नए शामिल किए जाने वाले इलाके में स्थान तलाशने के दिए हैं निर्देश
हाई टेक सिटी प्रोजेक्ट के लिए स्थान तलाशने के दिए हैं निर्देश
जेडीए रीजन की बढ़ोतरी पर मंजूरी का मामला सरकार के पास है लंबित
रीजन बढ़ोतरी के साथ ही जेडीए के कैडर स्ट्रेन्थ में भी की जानी है बढ़ोतरी
जेडीए के कैडर स्ट्रेन्थ कीर बढ़ोतरी पर मंजूरी के बाद UDH इस पर देगा मंजूरी
कैडर स्ट्रेन्थ में बढ़ोतरी का प्रस्ताव वित्त विभाग इसी महीने कर देगा फाइनल
इसी के चलते जेडीए ने हाई टेक सिटी को लेकर तेज कर दी है कवायद
वर्ल्ड क्लास हाई टेक सिटी प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए जेडीए इसका खाका तैयार करने के उद्देश्य से कंसल्टैंट फर्म की नियुक्ति करेगा. इच्छुक फर्मों से प्रस्ताव मांगने के लिए जेडीए की ओर से जल्द ईओआई (एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट) जारी किया जाएगा. ईओआई के माध्यम से चयनित फर्म किस तरह प्रोजेक्ट को लेकर करेगी काम, इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
जयपुर में विकसित होगी वर्ल्ड क्लास हाई टेक सिटी
जेडीए इसके लिए नियुक्त करेगा कंसल्टैंट फर्म
फर्म की नियुक्ति के लिए जेडीए जल्द जारी करेगा EOI
EOI (एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट) का प्रारूप किया गया तैयार
प्रारूप को मंजूरी के लिए जल्द रखा जाएगा कार्यकारी समिति में
कंसल्टैंट फर्म पूरे जेडीए रीजन का अध्ययन कर करेगी प्रस्तावित
हाई टेक सिटी के लिए उपयुक्त स्थानों के विकल्प करेगी प्रस्तावित
प्रोजेक्ट के विकास में तकनीकी सहायता व परामर्श देगी फर्म
हाई टेक सिटी का मास्टर प्लान तैयार करने,फिजिब्लिटी स्टडी करने,
विकास का खाका तैयार करने के साथ करेगी काम
कंसल्टैंट फर्म हाई टेक सिटी के लिए फाईनेंशियल मॉडल और
प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने का प्लान भी करेगी तैयारी
प्रोजेक्ट की कंसल्टैंसी पर जेडीए खर्च करेगा करीब 8 करोड़ रुपए
प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए कैसे की जाए धन की व्यवस्था
इसको लेकर भी उपाय बताएगी कंसल्टैंट फर्म