PAK vs NZ: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच आज, सेमीफाइनल के लिए जीतना होगा जरूरी

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाना है. मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला करो या मरो से कम नहीं होने वाला है. क्योंकि आज के मुकाबले में जो टीम जीत हासिल करने में सफल होती है उसके लिए सेमीफाइनल की राह बनी रहेगी. या फिर यू कहें कि आज जीतने वाली टीम रेस में बरकरार रहेगी. जबकि हारने वाली टीम के लिए उम्मीद खत्म होने वाली है. फिर उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर ही निर्भर रहना होगा. 

पाकिस्तान 7 मैचों में 3 जीत ओर 4 हार के साथ 6 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. जबकि न्यूजीलैंड इतने ही मैचों में 4 जीत और 3 हार से 8 पॉइंट्स लेकर चौथे नंबर पर है. आज अगर पाकिस्तान जीत गया तो दोनों टीमों के 8 मैचों में 8-8 पॉइंट्स हो जाएंगे. इसके बाद पाकिस्तान का आखिरी मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का आखिरी मैच श्रीलंका से होगा. दोनों टीमें अगर इनमें जीत गईं और सेमीफाइनल क्वालिफिकेशन का मामला 10 पॉइंट्स पर अटका तो बेहतर रन रेट वाली टीम क्वालिफाई कर जाएगी. 

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवनः
टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशाम, मिचेल सैंटनर, काइल जैमिसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन.

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवनः 
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शादाब खान/मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ.