जयपुर: यमुना जल समझौते के बाद अब धरातल पर WRD की टीम काम कर रही है. ताजेवाला हैड वर्क्स की स्थिति देखने के लिए टीम रवाना हो गई है. WRD के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय त्यागी की टीम ताजेवाला रवाना हुई है.
इससे पहले सीकर, चूरू और झुंझुनूं में कई स्थानों का सर्वे किया गया. राजस्थान में पाइप एलाइनमेंट और जलाशयों को भरने के विकल्प तलाशे गए. चूरू के हासियावास में 235 MCM का रिजर्व वायर बनाया जाएगा.
ताजेवाला से राजस्थान को मिलने वाला पानी शेखावाटी के लिए जीवनदायनी साबित होगा. चार माह के भीतर तैयार होने वाली DPR में सर्वे रिपोर्ट शामिल होगी.
#Jaipur: यमुना जल समझौते से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) April 30, 2024
समझौते के बाद अब धरातल पर काम कर रही WRD की टीम, ताजेवाला हैड वर्क्स की स्थिति देखने के लिए टीम रवाना...@SureshRawatIN @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/vdkEBoz67D