गलत इंजेक्शन से युवती की तबीयत बिगड़ने का मामला, 25 दिन के बाद जिंदगी की जंग हारी सविता

गलत इंजेक्शन से युवती की तबीयत बिगड़ने का मामला, 25 दिन के बाद जिंदगी की जंग हारी सविता

भरतपुरः गलत इंजेक्शन से युवती की तबीयत बिगड़ने का मामले में 25 दिन के बाद सविता जिंदगी की जंग हार गई. जिंदगी ओर मौत से जूझती सविता उम्र 19 निवासी मुररका बयाना ने दम तोड़ा. उच्चैन ननिहाल डलीराम निवासी जुगला पट्टी के यहां रह कर युवती पढ़ाई करती थी. 

बुखार होने पर झोलाछाप डॉक्टर अशोक ने मरीज के मना करने पर भी इंजेक्शन लगाया था. इंजेक्शन लगाते ही युवती सविता की तबीयत बिगड़ गई. परिजन गंभीर स्थिति में युवती को उपचार के लिए जयपुर ले गए. उपचार के दौरान आज सुबह 8 बजे युवती ने दम तोड़ दिया. आज भी कस्बे में झोलाछाप डॉक्टर बेखौफ होकर आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे है.