यशस्वी जायसवाल के पास इतिहास रचने का मौका, इस खिलाड़ी को पछाड़ बन जाएंगे पहले बल्लेबाज

यशस्वी जायसवाल के पास इतिहास रचने का मौका, इस खिलाड़ी को पछाड़ बन जाएंगे पहले बल्लेबाज

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. जहां दोनों टीमों के बीच सीरीज में कांटे की टक्कर होगी. इंग्लैंड इस मैच में जीत हासिल कर 2-0 से सीरीज में बढ़त की कोशिश में होगा तो वहीं भारत जहां पहली हार को भुला सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगा. वहीं मैच में एक बड़ा मौका यशस्वी जायसवाल के पास है. 

इसके साथ वो एक नया रिकॉर्ड रचने की दहलीज पर है. वह शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है. फिलहाल अफरीदी के नाम ये कारनामा दर्ज है. खिलाड़ी ने 46 पारियों में अपने टेस्ट क्रिकेट के 50 छक्के पूरे किए थे. लेकिन अब जायसवाल भी इस रिकॉर्ड से ज्यादा दूर नहीं है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 38 पारियों में 40 छक्के लगाए हैं. ऐसे में महज 10 छक्कों के साथ ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकते है. 

रोहित को छोड़ सकते है पीछेः
इसके अलावा वो रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ सकते है. अभी तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज रोहित शर्मा है. उन्होंने 51 पारियों में 50 छक्के लगाए. जबकि जायसवाल ने 38 पारियों में 40 छक्के लगाए हैं.

बता दें कि सीरीज में पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था. और इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. मुकाबले में भारत की ओर से पांच शतक के बाद भी टीम को हार के साथ संतोष करना पड़ा. जिसमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिषभ पंत, केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली थी.