जयपुर: लोकसभा चुनावों से पहले एक प्रखर राजपूत नेता कि कांग्रेस में एंट्री हुई है. यशवर्धन सिंह शेखावत कांग्रेस में सक्रिय हुए हैं. यशवर्धन बीजेपी के झुंझुनूं से विधायक रहे डॉ.मूलसिंह शेखावत के पुत्र हैं.
यशवर्धन सिंह यमुना जल समझौते को लेकर विशेषज्ञता रखते हैं. कांग्रेस में आते ही तकनीकी तौर पर उन्होंने सवाल खड़े किए है. यशवर्धन सिंह शेखावत क्षत्रिय युवक संघ से जुड़े हैं जो कि राजपूत समाज की अग्रणी संस्था मानी जाती है.
जिसने क्षत्रिय युवक संघ कि हीरक जयंती कार्यक्रम को आयोजित किया था यशवर्धन का पारिवारिक बैकग्राउंड संघ और बीजेपी से जुड़ा रहा है, लेकिन यशवर्धन ने अपनी राह कांग्रेस को चुना है.
#Jaipur: एक प्रखर राजपूत नेता की कांग्रेस में एंट्री !
— First India News (@1stIndiaNews) February 29, 2024
यशवर्धन सिंह शेखावत कांग्रेस में हुए सक्रिय, बीजेपी के झुंझुनूं से विधायक रहे डॉ.मूलसिंह शेखावत के पुत्र हैं यशवर्धन...#Congress #BJP @INCRajasthan @BJP4Rajasthan @shri_kys @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/zApuaHtilY