नई दिल्ली : आने वाले कुछ दिनों में साल 2025 खत्म होने वाला है और नए वर्ष 2026 की शुरुआत हो जाएगी. वर्ष 2025 ने हमारे देश भारत को कई जख्म दिए. इस वर्ष देश के अलग-अलग हिस्सों में कई ऐसे हादसे हुए जिन्होंने सैकड़ों परिवारों की ज़िंदगी तबाह कर दी. इस साल कई ऐसी घटनाएं घटित हुई जिन्होंने पुरे देश को हिला कर रख दिया. तो चलिए एक नज़र डालते हैं उन बड़ी घटनाओं पर.
एयर इंडिया विमान हादसा:
12 जून की दोपहर को अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान क्रैश हो गया था. एयर इंडिया की फ्लाइट उड़ान भरने के एक मिनट से भी कम समय में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें 12 क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे. जिसमें 241 विमान सवार यात्रियों की मौत हो गई थी. वहीं जिस मेडिकल कॉलेज पर ये प्लेन गिरा वहां पर 29 की मौत हो गई थी. फ्लाइट में 12 क्रू मेंबर सहित 242 लोग मौजूद थे. इसमें से एक यात्री की जान बच गई थी.
महाकुंभ भगदड़, प्रयागराज:
महाकुंभ में प्रयागराज के संगम तट पर अमृत स्नान से पहले भगदड़ मच गई थी. रात 1 बजे संगम नोज पर स्नान से पहले भगदड़ मची. भगदड़ में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं 36 लोग घायल हो गए थे.
दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़:
15 फरवरी को महाकुंभ के लिए जा रही ट्रेनों में देरी के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 14 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल थे. वहीं इस हादसे में 25 से अधिक लोग घायल हो गए थे.
गोवा अग्निकांड:
6 दिसंबर को गोवा में नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई. वहीं 50 से अधिक घायल हो गए थे. सिलेंडर में ब्लास्ट से नाइट क्लब में भीषण आग लगी थी. इस भयानक हादसे ने लोगों को दहला दिया.
आईपीएल भगदड़:
4 जून को RCB की जीत का जश्न जानलेवा बन गया था. पहली बार IPL चैंपियन बनी RCB का जश्न मातम में बदल गया था. विजेता खिलाड़ियों के स्वागत में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भीड़ उमड़ी थी जिसमें भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 घायल हो गए थे.