लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
योगी ने कहा कि जब कांग्रेस ने इस देश में लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश की, तब हेमवती नंदन बहुगुणा को मतभेद के चलते मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देना पड़ा था, बावजूद इसके बहुगुणा ने कभी भी अपने मूल्यों और आदर्शों को नहीं छोड़ा. मुख्यमंत्री ने कहा, “बहुगुणा का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हुआ था. गांव में शुरुआती शिक्षा प्राप्त करने के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए प्रयागराज चले गए. उच्च शिक्षा के दौरान ही वह देश की आजादी के आंदोलन से जुड़ गए.”
उन्होंने कहा कि बहुगुणा ने भारत छोड़ो आंदोलन और अन्य आंदोलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. स्वतंत्र भारत में अनेक सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों के साथ जुड़ते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने अपना योग्य और तेजस्वी नेतृत्व दिया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री-ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना तथा मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र मौजूद थे. सोर्स- भाषा