जयपुर: बिजली पोलो पर निजी केबल खींचने पर देने दाम होंगे. राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग के टैरिफ आदेश से जुड़ी खबर मिल रही है. आदेश में आयोग ने विद्युत पोलों पर पड़ी संचार कंपनियों की केबल पर भी प्रसंज्ञान लिया. पावर एक्सपर्ट डीपी चिरानिया की तरफ से पेश आंकड़ों पर राजस्थान डिस्कॉम से जवाब तलब किया.
एक माह में वसूली के आंकड़ों की विसंगति पर जवाब पेश करने का आदेश दिया. इसके साथ ही जयपुर शहर के आंकड़ों की विस्तृत जांच करने के लिए कमेटी बनाई. कमेटी में सेवानिवृत टेक्नोक्रेट डीपी चिरानिया, अर्जुन सिंह व डीडी अग्रवाल शामिल हैं.
#Jaipur: बिजली पोलो पर निजी केबल खींचने पर देने होंगे दाम
— First India News (@1stIndiaNews) July 30, 2024
राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग के टैरिफ आदेश से जुड़ी खबर , आदेश में आयोग ने विद्युत पोलों पर पड़ी संचार कंपनियों की केबल पर भी लिया प्रसंज्ञान...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/pKuNheDb23
चिरानिया पिछले लंबे समय से बिजली पोल पर मौजूद निजी केबलों पर वसूली का मुद्दा उठा रहे हैं. दावा ये कि इस वसूली के जरिए डिस्कॉम को करोड़ों रुपए की आय हो सकती है. इस आय को टैरिफ में जोड़कर बिजली उपभोक्ताओं को राहत दी जा सकती है.