जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में युवा सम्मेलन, मोदी बोले- अब देश स्थिर सरकार के नए दौर में, जनता को हमारी नीतियों पर भरोसा

कश्मीरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्रीनगर दौरे पर है. लगातार तीसरी बार पीएम बनने के बाद मोदी जम्मू कश्मीर की यह पहली यात्रा पर है. जहां वो श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एंपावरिंग यूथ ट्रांसफार्मिंग कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनता को हमारी नीतियों पर भरोसा है. हमारी सरकार को तीसरी बार मौका मिला है. 

भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला है. लोगों को सरकार से अपेक्षा बढ़ी है. जनता काम देखकर चुनती है. जनता को सिर्फ हम पर विश्वास है. जम्मू-कश्मीर में आ रहा यह बदलाव हमारी सरकार की बीते 10 सालों की कोशिशों का नतीजा है. देश ने अस्थिर सरकारों का दौर देखा है. अब देश स्थिर सरकार के नए दौर में है. स्थिर सरकार से लोकतंत्र मजबूत है. 

उन्होंने आगे कहा कि आजादी के बाद यहां की बेटियों और कमजोर वर्ग के लोगों को उनके हकों से वंचित रखा गया। सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए हमारी सरकार ने सभी को अधिकार और अवसर दिए. 

बता दें कि इस बार पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाएंगे. श्रीनगर की डल झील के किनारे योग करेंगे. कल यानि 21 जून को देश के साथ साथ लगभग पूरे विश्व में लोग योगा करते नजर आएंगे.