वोट चोरी को लेकर यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल, शहीद स्मारक पर किया प्रदर्शन, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः कथित वोट चोरी मुद्दे को लेकर यूथ कांग्रेस ने आज जयपुर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस नेताओं ने सीएम आवास की ओर मार्च शुरु किया तो पुलिस के साथ उनकी धक्का मुक्की हो गई. स्थिति को कंट्रोल करने के लिए बाद में पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. आखिर में राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कईं नेताओं को फिर पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

वोट चोरी के मुद्दे को भले ही बिहार की जनता ने चुनाव में नकार दिया हो. लेकिन उसके बावजूद यूथ कांग्रेस का इस मसले पर प्रदर्शन जारी है. आज यूथ कांग्रेस ने राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के अगुवाई में यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. पहले नेताओं ने मंच से भाषण दिए और फिर जैसे ही सीएम आवास की तरफ कूच शुरु किया तो पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए. इस दौरान कईं नेता बैरिकेड के ऊपर चढ गए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से कईं देर तक पहले समझाइश की. जब स्थिति कंट्रोल नहीं हुई तो पुलिस ने सख्ती बरती और नेताओं को वहां से हटाना शुरु किया. लास्ट में फिर वाटर कैनन का इस्तेमाल करते हुए पानी की बौछार शुरु की. अध्यक्ष चिब ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई को अपने अंजाम तक पहुंचाएगी और वोटों की चोरी की साजिश को पर्दाफाश करके रहेगी.

प्रदर्शन के दौरान कईं पदाधिकारियों की पुलिस के जवानों से झड़प भी हो गई. नाराज पदाधिकारी बैरिकेड के पास ही धरने पर बैठ गए. ऐसे में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए पदाधिकारियों को घसीट कर वहां से हटाया. लेकिन पुलिस ने यूथ कांग्रेस नेताओं को बैरिकेड नहीं लांघने दिया. वाटर कैनन के इस्तेमाल के बाद पदाधिकारी वहां से तितर-बितर हो गए. आखिर में यूथ कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया गया. उदय भानु चिब और अभिमन्यु पूनिया सहित कईं नेताओं को हिरासत में लिया गया.

वहीं एक बार यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में गुटबाजी भी देखने को मिली. तीन खेमों में बंटने के चलते प्रदर्शन में एक बार फिर दावे के मुताबिक भीड़ नहीं जुट पाई. अधिकतर जिला अध्यक्ष ने भीड़ लाने में कोई खास रुचि नहीं दिखाई. वहीं पुलिस के जवानों की तादाद प्रदर्शनकारियों से ज्यादा लग रही थी. ऐसे में लाठीचार्ज जैसी नौबत इस बार प्रदर्शन के दौरान नहीं आई. हिरासत में लिए गए नेताओं को पुलिस ने फिर थाने में ले जाकर छोड़ दिया.       

वोट चोरी को लेकर यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल
शहीद स्मारक पर यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान पदाधिकारियों की हुई पुलिस से झड़प
वाटर कैनन के इस्तेमाल से पुलिस ने खदेड़ा प्रदर्शनकारियों को
प्रदर्शन के आखिर में यूथ कांग्रेस नेताओं ने दी गिरफ्तारी
राष्ट्रीय अध्यक्ष चिब की अगुवाई में किया गया विरोध