युवा दिवस पर होगा चौथा रोजगार उत्सव कार्यक्रम, 13 हजार से अधिक युवाओं को दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र

युवा दिवस पर होगा चौथा रोजगार उत्सव कार्यक्रम, 13 हजार से अधिक युवाओं को दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र

जयपुरः युवा दिवस पर चौथा रोजगार उत्सव कार्यक्रम होगा. 13 हजार 500 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. सुबह 11 बजे बिड़ला सभागार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा. जहां अलग-अलग विभागों में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. चिकित्सा विभाग में CHO के 5 हजार 261,वित्त विभाग में कनिष्ठ लेखाकार के 4 हजार 749, गृह विभाग में कांस्टेबल सहित अन्य के 3 हजार 133 को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. 

राजस्व विभाग में तहसील राजस्व लेखाकार के 179, शिक्षा विभाग में 159 माध्यमिक पद तथा शिक्षा विभाग (प्राथमिक) में अध्यापक लेवल-प्रथम और द्वितीय के 76 पदों पर चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. इस दौरान सभी जिलों से भी वीसी के माध्यम से चयनित अभ्यर्थी जुड़ेग.