जयपुर: राजस्थान की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा में युवा संसद का आयोजन हुआ. स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि युवा राजनीति में भाग लें लेकिन राजनीति मत करो, दोनों में अंतर हैं, सामने वाले को गिराकर आगे बढूं, यह राजनीति अविश्वास ही पैदा करती है, नेहरू जब थे तब श्यामा प्रसाद मुखर्जी, मधु लिमयै जैसे विपक्षी नेताओं को सुनते थे, उनके विचारों को सुनकर अच्छी चीजों को लागू करते थे,आज समय बदल गया है,अविश्वास हावी हो रहा है. देवनानी ने कहा कियुवाओं की बढ़ती आत्महत्याओं पर कहा कि कुंठित मानसिकता और धैर्य के अभाव की वजह से सुसाइड हो रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि युवा राजनीति में नहीं आएंगे तो नए विचार कैसे आएंगे?
आज विधानसभा चली लेकिन जनप्रतिनिधियों के स्थान पर भावी भविष्य ने देश प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बात कही. केन्द्रीय युवा कार्यक्रम, खेल मंत्रालय और नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ की राजस्थान शाखा ने राज्यस्तरीय विकसित भारत युवा संसद का विधान सभा में आयोजन किया... पिंक कारपेट पर युवाओं ने अपनी बात रखी.. युवा संसद का स्पीकर वासुदेव देवनानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया...देवनानी ने कहा कि युवा इस देश का भविष्य है और कल के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, सांसद और विधायक भी आप लोग ही ..युवा संसद में स्पीकर वासुदेव देवनानी ने युवाओं की बढ़ती आत्महत्याओं पर कहा कि कुंठित मानसिकता और धैर्य के अभाव की वजह से सुसाइड हो रहे हैं,युवा धैर्य रखें,अपनी क्षमताओं से ज्यादा सोचना भी एक कारण है. जब निराशा आए तो गीता पढ़ लीजिए, आपको धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन जरूर करना चाहिए जीवन कैसा हो इसके लिए रामायण पढ़िए,मैं कई बार एनालिसिस करता हूं, सीता राजा की बेटी थी, उसके बाद डनहें सुख कहां मिला?
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि युवाओं को ज्यादातर घर के लोग राजनीतित से दूर ही रखना चाहते हैं, युवा जब तक राजनीति में भागीदार नहीं होगा, राजनीति में नहीं आएगा तब तक नए विचार राजनीति में कैसे आएंगे?आज सब चीज राजनीति ही तय करती है, टैक्सेशन से लेकर सब राजनीति तय करती है तो फिर युवाओं की राजनीति में भागीदारी क्यों नहीं होनी चाहिए। राजीव गांधी ने 18 साल के युवा को वोटिंग का अधिकार दिया, कंप्यूटर और आईटी क्रांति लेकर आए. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सचिव संदीप शर्मा ने कहा कि युवा संसद का आयोजन वाकई जीवंत कार्यक्रम है..खेल और युवा विभाग के सचिव डॉ. नीरज कुमार पवन ने कहा कि विकसित भारत युवा संसद में युवाओं को विकसित भारत के मार्ग को प्रशस्त करने में एक सुनहरा अवसर प्रदानकरता है.
केन्द्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा राजस्थान के सभी जिलों से 18 से 25 वर्ष के 140 युवाओं का चयन किया गया है. स्पीकर वासुदेव देवनानी और टीकाराम जूली ने युवाओं के बीच बढ़ती आत्महत्या पर चुनता जताई.
युवा संसद में राणा सांगा को सपा सासंद रामजीलाल सुमन के गद्दार कहने का मामला गूंजा. झुंझुनू के कुलदीप सिंह ने राणा सांगा के अपमान का मुद्दा उठाया कुलदीप सिंह ने कि हमारे देश की संसद में संविधान की रक्षा के 11 संकल्प लिए गए. उसी संसद में जब एक सासंद की तरफ से राणा सांगा को गद्दार कहा गया तो बड़ा दुख होता है. सिरोही के हितेश नामदेव ने कहा कि संविधान लागू होने के 75 साल होने के बाद आज भी हम सुनते हैं कि कई क्षेत्रों में जाति के नाम पर दुल्हे को बिंदौली में घोड़ी से उतार दिया जाता है, पुलिस सुरक्षा में बिंदौली निकालनी पड़ती है,यह देख मुझे दुख होता है. समारोह में विधायक श्री कैलाश वर्मा, प्रमुख सचिव श्री भारत भूषण शर्मा, विशिष्ट सहायक श्री के. के. शर्मा, नेहरू युवा केन्द्र के श्री भवनेश गुप्ता और श्री कृष्ण लाल सहित विधान सभा और युवा एवं खेल विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे.