VIDEO: शिक्षा नगरी में आयोजित हुआ युवा शक्ति संवाद कार्यक्रम, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की शिरकत, देखिए ये खास रिपोर्ट

कोटा: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शिक्षा की काशी कोटा में देश भर से मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने आने वाले विद्यार्थियों से संवाद किया. निजी कोचिंग संस्थान एलन में आयोजित युवा शक्ति संवाद कार्यक्रम के तहत वित्त मंत्री ने विद्यार्थियों के साथ खुले अंदाज में बातचीत की. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे.

शिक्षा नगरी कोटा में आज कोचिंग स्टूडेंट के बीच देश के वित्त मंत्री मौजूद रही तो स्टूडेंट में एक अलग ही रक्त संचार देखने को मिला. ऑडिटोरियम में आयोजित युवा शक्ति संवाद कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने

 प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान डिप्रेशन से मुक्त रहकर अपने सपनो को पूर्ण करने के लिए उत्साहवर्धन कर कहा कि आप देश का भविष्य हैं जब आप किसी मुकाम पर पहुंचे तो देश के लिए समर्पित भावना से काम करें वही उन्होंने देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज शुरू करने की भी अपनी मंशा को विद्यार्थियों के बीच रखा. 

निर्मला सीतारमण के विद्यार्थियों के बीच पहुंचते ही कोचिंग स्टूडेंट्स में भी गजब का उत्साह देखा गया.

कोचिंग स्टूडेंट्स ने वित्त मंत्री से सवाल किए जिनका जवाब वित्त मंत्री ने बखूबी दिया और बच्चों को चुनौतियों का सामना करते हुए दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ अपना भविष्य अपना सपना पूरा करने के लिए उत्साहवर्धन किया . कार्यक्रम के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहे . उन्होंने भी कोचिंग स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया कोटा की कोचिंग के बारे में वित्त मंत्री को जानकारी दी . वित्त मंत्री ने कोचिंग स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए कहा कि जिंदगी में उतार-चढ़ाव जीवन का हिस्सा है अगर आप में चुनौतियों को स्वीकार करने का जज्बा है तो आपकी जीत सुनिश्चित है . 

वित्त मंत्री ने कोचिंग स्टूडेंट्स के बीच कहा कि देश को भ्रष्टाचार मुक्त रखने वाली लीडरशिप चाहिए इसके प्रयास लगातार किए जा रहे हैं ताकि आने वाले सालों में हमारे सपनों का भारत हमारा देश बन सके बेरोजगारी के सवाल पर भी निर्मला सीतारमण ने कहा कि स्टूडेंट्स अपने करियर पर फोकस करें मैं ज्योतिष तो नहीं लेकिन करियर पर फोकस रखने वालों को रोजगार की कामयाबी जरूर मिलती है. 

एक तरफ कोचिंग स्टूडेंट्स को अपने बीच पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बहुत कुछ जानने और समझने का मौका मिला. वही निर्मला सीतारमण ने भी देश भर से आए स्टूडेंट्स से सीधा संवाद कर खुद को सुखद अनुभव किया. निर्मला सीतारमण ने स्टूडेंट्स को कहा कि कोटा देश के भविष्य को संवारता है निखारता है और तराशता है. लेकिन कोटा जो भी हो आपसे ही है. आपको कोटा के बेहतरीन माहौल की जरूरत है तो कोटा को भी आपकी जरूरत. ऐसे में इस बेहतरीन माहौल में अपने कैरियर को मुकाम तक पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ें, देश को आपकी बहुत जरूरत है.

...गुल मोहम्मद मुल्तानी, फर्स्ट इंडिया न्यूज़, कोटा