यूट्यूबर एल्विश यादव ने भी फर्जी तरीके से लिया 3 डिजिट नंबर, दस्तावेजों में खुली गड़बड़ी की पोल

जयपुरः परिवहन विभाग में हुए 3 डिजिट घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. यूट्यूबर एल्विश यादव ने भी फर्जी तरीके से 3 डिजिट नंबर लिया है. झुंझुनूं जिला परिवहन से उन्होंने यह नंबर लिया है. फर्स्ट इंडिया के पास मौजूद दस्तावेजों में गड़बड़ी की पोल खुली है.   

हरियाणा के गुरुग्राम निवासी एल्विश यादव को उदयपुरवाटी का स्थाई निवासी बताया गया है. जबकि गुरुग्राम को उनका टेंपरेरी एड्रेस बताया गया है. RNK 0222 नंबर यूट्यूबर एल्विश यादव को आवंटित किया गया है.