इटावा परिजनों ने किया शादी से इनकार, प्रेमी युगल ने मौत को लगाया गले

परिजनों ने किया शादी से इनकार, प्रेमी युगल ने मौत को लगाया गले

परिजनों ने किया शादी से इनकार, प्रेमी युगल ने मौत को लगाया गले

इटावा: इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र में परिजनों द्वारा शादी की अनुमति देने से इंकार करने पर प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. ऊसराहार थाना प्रभारी गंगा दास गौतम ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम भवन्तु पुरा में आज सुबह सड़क किनारे लगे पेड़ पर एक युवक और एक युवती के फाँसी पर लटके होने की सूचना मिली.

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को उतारा जिनकी पहचान भवन्तु पुरा निवासी कुलदीप (23) और मैनपुरी के गांव थाना कुर्रा निवासी राधिका उर्फ रीतू के रूप में हुई है. गौतम ने बताया कि दोनों ही शव लड़की के दुप्पट्टे से फांसी पर लटके थे. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि परिजनों द्वारा शादी की अनुमति देने से इंकार करने पर प्रेमी जोड़े ने यह कदम उठाया. सोर्स- भाषा
 

और पढ़ें