जयपुर: राजस्थान के 20 जिलों के 90 निकायों में अध्यक्ष के चुनाव परिणाम में कांग्रेस ने बाजी मारी हैं. अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस-48, बीजेपी-37,निर्दलीय-3, एनसीपी-आरएलपी-1-1 सीटें मिली हैं. बीकानेर जिले के नोखा में NCP का अध्यक्ष बना हैं. नागौर के मुंडवा में RLP का अध्यक्ष चुना गया. नागौर नगर परिषद, उदयपुर के भींडर और भीलवाड़ा के गंगापुर में निर्दलीय अध्यक्ष बने. चूरू जिले के सुजानगढ़ में नीलोफर सबसे युवा अध्यक्ष चुने गए. नीलोफर की उम्र 28 साल है.
प्रदेश में सम्पन्न 90 नगर निकाय चुनावों के सुखद परिणाम सामने आए हैं, कुल 90 में से 50 जगह कांग्रेस एवं समर्थित निर्दलियों का बोर्ड बना है और भाजपा जो कि 60 जगह क़ाबिज़ थी, केवल मात्र 37 जगह सिमट कर रह गई।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) February 7, 2021
इस शानदार जीत के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई एवं धन्यवाद🙏🏻
सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई एवं धन्यवाद:
पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रदेश में सम्पन्न 90 नगर निकाय चुनावों के सुखद परिणाम सामने आए हैं, कुल 90 में से 50 जगह कांग्रेस एवं समर्थित निर्दलियों का बोर्ड बना है और भाजपा जो कि 60 जगह क़ाबिज़ थी, केवल मात्र 37 जगह सिमट कर रह गई. पीसीसी चीफ डोटासरा ने इस शानदार जीत के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई एवं धन्यवाद दिया.
राजस्थान के 90 निकाय अध्यक्ष के चुनाव परिणाम
— Ajay Maken (@ajaymaken) February 7, 2021
इतिहास में पहली बार, कई शहरों में कांग्रेस ने मारी बाज़ी!
कांग्रेस-48+2
BJP-37
कुल 195 नगरों के निगम/पालिका एवं परिषद के चुनावों में-
कांग्रेस-120 और
BJP-74
नगर अध्यक्ष जीते
राजस्थान शहरों में कांग्रेस की ऐसी जीत पहली बार है!!! pic.twitter.com/aOdkSg0E2X
डोटासरा के गढ़ में कांग्रेस को मिली जीत:
आपको बता दें कि पीसीसी चीफ डोटासरा के गढ़ में कांग्रेस को जीत मिली हैं. सीकर जिले में 7 में से 6 निकाय प्रमुख कांग्रेस के बने हैं. वहीं लक्ष्मणगढ़ में भी डोटासरा को विजय मिली हैं. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि इतिहास में पहली बार कई शहरों में कांग्रेस ने बाज़ी मारी. कांग्रेस-48+2 और बीजेपी 37 को निकाय प्रमुख मिले हैं.