जयपुर: रीट भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी खबर मिल रही है. शिक्षा विभाग को 13 कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध मिलने पर आज सभी 13 कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया गया. शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने ट्वीट करते हुए कहा कि रीट परीक्षा में अब तक प्राप्त जानकारी के आधार पर शिक्षा विभाग के 13 कर्मचारियों की संदिग्ध भूमिका की सूचना मिली थी. जिस पर एक्शन लेते हुए सभी 13 कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया.
#रीट परीक्षा में अब तक प्राप्त जानकारी के आधार पर शिक्षा विभाग के 13 कर्मचारियों की संदिग्ध भूमिका की सूचना मिली थी जिस पर ऐक्शन लेते हुए सभी 13 कर्मचारियों को #निलम्बित कर दिया गया है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) September 28, 2021
अब आगे पुलिस जाँच रिपोर्ट में दोष सिद्ध होने के उपरांत इनकी सरकारी सेवा से #बर्खास्तगी होगी। https://t.co/dcin1RQ651 pic.twitter.com/MDZbrPUCzO
अब आगे पुलिस जांच रिपोर्ट में दोष सिद्ध होने के उपरांत सरकारी सेवा से बर्खास्तगी होगी. इससे पहले सवाईमाधोपुर जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबित किया गया. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट जानकारी कर दी. मामले की अब पुलिस भी जांच करेगी. दोष सिद्ध होने पर सरकारी सेवा से भी बर्खास्त किया जाएगा.
आपको बता दें कि रीट भर्ती परीक्षा मामले में सरकार खरी उतरी. परीक्षा के आयोजन से पहले सरकार ने वादा किया था. परीक्षा में सरकारी कर्मचारी की लिप्पता और लापरवाही भारी पड़ेगी. आज लापरवाह और गड़बड़ी करने वालों पर कार्यवाही की गई. सवाईमाधोपुर जिलाशिक्षा अधिकारी को निलम्बित किया गया. वहीं अलवर के मांढण में पेपरलेट पहुंचने पर सहायक लेखा अधिकारी को निलम्बित किया गया. जल्द ही और भी कार्यवाही विभाग के द्वारा अमल में लाई जाएगी. इसको लेकर कल ही शिक्षा सचिव ने निर्देश दे दिए थे.