नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण बारिश हो रही है. जिसके चलते नेपाल से सटे 20 जिलों में पिछले 4-5 दिनों से बाढ़ के हालात बने हुए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में बारिश से 24 घंटे में 10 मौतें भी हो गई हैं.
गोरखपुर में राप्ती खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. 60 से ज्यादा गांव डूब गए हैं. 3 बच्चियों की गड्ढे में डूबने से मौत. करीब 20 लाख की आबादी पानी से घिरी हुई है. वाराणसी में भी गंगा के उफान पर होने से 15 से अधिक घाट डूबे हुए हैं.
वहीं मौसम विभाग ने 17 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, उनमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, केरल, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा हैं.