धौलपुर: धौलपुर के सैपऊ से बड़ी खबर मिल रही है. शारीरिक शिक्षक भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा निकला. राज्य सरकार ने फर्जी PTI का चौंकाने वाला खुलासा किया. धौलपुर में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पर लगे 12 PTI निलंबित किए गए.
#Dholpur #सैपऊ: शारीरिक शिक्षक भर्ती में निकला बड़ा फर्जीवाड़ा
— First India News (@1stIndiaNews) January 21, 2025
राज्य सरकार ने फर्जी PTI का किया चौंकाने वाला खुलासा, धौलपुर में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पर लगे 12 PTI निलंबित...#RajasthanWithFirstIndia #Suspended @RajGovOfficial @DmDholpur pic.twitter.com/Z1TlFr5uoK
सैपऊ शिक्षा ब्लॉक में भी 2 PTI फर्जी दस्तावेजों से नौकरी कर रहे थे. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नरसिंहगढ़ से कांता देवी गोदारा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया नगला मालोनी खुर्द से रवि गुर्जर निलंबित किए गए. वर्ष 2022 की भर्ती में नियुक्त हुए 244 अभ्यर्थियों से जुड़ा मामला है.