नई दिल्ली : 16वीं राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र जारी है. आज प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी. तारांकित प्रश्नों की सूची में 24 प्रश्न है. अतारांकित प्रश्नों की सूची में 24 प्रश्न है. मुख्यमंत्री से संबंधित विभाग, उपमुख्यमंत्री (वित्त) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, संसदीय कार्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, पशुपालन एवं डेयरी, वन विभाग से संबंधित सवाल-जवाब होंगे.
आज सदन की मेज पर अधिसूचनाएं रखी जाएगी. राजस्व विभाग की 6 अधिसूचनाएं पटल पर रखी जाएगी. मंत्री जोगाराम पटेल सदन के पटल पर रखेंगे. UDH की 40 अधिसूचनाएं मंत्री झाबर सिंह खर्रा रखेंगे. आज समिति के प्रतिवेदन पटल पर रखे जाएंगे. जनलेखा समिति का प्रतिवेदन रखा जाएगा. CAG से संबंधित विभिन्न विभागों के प्रतिवेदन है.
आज समिति के प्रतिवेदन रखे जाएंगे पटल पर:
आज समिति के प्रतिवेदन पटल पर रखे जाएंगे. गृह-स्थानीय निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं संबंधी समिति का प्रतिवेदन रखा जाएगा. सभापति जितेंद्र गोठवाल 10 प्रतिवेदन रखेंगे. प्रश्न एवं संदर्भ समिति संबंधी समिति के 2 प्रतिवेदन रखे जाएंगे. सभापति संदीप शर्मा पटल पर रखेंगे.
आज सदन में लगाई जाएंगी याचिकाएं:
आज सदन में याचिकाएं लगाई जाएंगी. विधायक छगन सिंह एक याचिका लगाएंगे. आहोर की वेडिया और छागाड़ी में AEN कर्यालय को यथा स्थिति में रखने के संबंध में याचिका है. विधायक उदयलाल एक याचिका लगाएंगे. सरकारी भर्तियों में MBC वर्ग को नियमों अनुसार आरक्षण का लाभ दिए जाने के संबंध में याचिका है. विधायक रूपेंद्र सिंह लगाएंगे एक याचिका बजट घोषणा 2021-22 से संबंधित याचिका है.
आज विधानसभा में विधायी कार्य:
राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2025 सदन में चर्चा के बाद विधेयक पारित होगा.