टोंक में बनास नदी के पानी के तेज बहाव में फंसे 17 युवक, टोड़ारायसिंह उपखण्ड क्षेत्र के गोलेड़ा गांव का मामला

टोंक: टोंक में बनास नदी के पानी के तेज बहाव में 17 युवक फंस गए थे. टोड़ारायसिंह उपखण्ड क्षेत्र के गोलेड़ा गांव का मामला था. रपट पार करते समय पानी के अचानक आए तेज बहाव में सभी युवक फंस गए थे. ट्रैक्टर ट्रॉली से पास के गांव में आयोजित कार्यक्रम से गांव लौट रहे थे.

युवकों के नदी में फंसे होने की सूचना पर SDM कपिल शर्मा मौके पर पहुंचे. SDM कपिल शर्मा की सूचना पर टोंक और मालपुरा SDRF टीम मौके पर पहुंची. SDRF की टीम कमांडर-5 के हरिराम जाट और टीम कमांडर-6 के राजेंद्र कुमार गुर्जर के नेतृत्व में रेस्क्यू किया गया. 

सभी 17 युवकों का पानी में बोट और रस्सी के सहारे रेस्क्यू किया गया. युवकों के सफलतापूर्ण रेस्क्यू के बाद सभी ने राहत की सांस ली. इलाके में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है.

टोंक में बनास नदी के पानी के तेज बहाव में फंसे 17 युवक: 
-टोड़ारायसिंह उपखण्ड क्षेत्र के गोलेड़ा गांव का मामला
-रपट पार करते समय पानी के अचानक आए तेज बहाव में फंसे सभी युवक
-ट्रैक्टर ट्रॉली से पास के गांव में आयोजित कार्यक्रम से लौट रहे थे गांव
-युवकों के नदी में फंसे होने की सूचना पर SDM कपिल शर्मा पहुंचे मौके पर 
-SDM कपिल शर्मा की सूचना पर टोंक और मालपुरा SDRF टीम पहुंची मौके पर
-SDRF की टीम कमांडर-5 के हरिराम जाट और 
-टीम कमांडर-6 के राजेंद्र कुमार गुर्जर के नेतृत्व में किया गया रेस्क्यू 
-सभी 17 युवकों का पानी में बोट और रस्सी के सहारे किया गया रेस्क्यू 
-युवकों के सफलतापूर्ण रेस्क्यू के बाद सभी ने ली राहत की सांस
-इलाके में लगातार हो रही बारिश के चलते उफान पर है नदी-नाले