शहरों की कायापलट पर खर्च किए जाएंगे 19 हजार करोड़ रुपए, बाढ़ राहत और पर्यटन संबंधी होंगे कार्य

शहरों की कायापलट पर खर्च किए जाएंगे 19 हजार करोड़ रुपए, बाढ़ राहत और पर्यटन संबंधी होंगे कार्य

जयपुरः प्रदेश की भजनलाल सरकार शहरों की कायापलट करेगी. RUIDP के 5वें चरण में प्रदेश के सभी शहरों में काम होंगे. पेयजल आपूर्ति, वेस्ट वाटर मैनेजमेंट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, बाढ़ राहत, शहरी परिवहन, हेरिटेज व पर्यटन संबंधी कार्य किए जाएंगे. 

राज्य सरकार 13 हजार 404 करोड़ रुपए का ऋण लेगी. एशियन विकास बैंक 10 हजार 959 करोड़ और विश्व बैंक 2 हजार 445 करोड़ रुपए का 5वें चरण के लिए ऋण देगा. शेष 5 हजार 745 करोड़ रुपए राज्य सरकार वहन करेगी.