Maharashtra: सरकारी बस के चालक और परिचालक को अपशब्द कहने, हाथापाई करने पर 2 गिरफ्तार

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने नगर निगम की एक बस के चालक एवं परिचालक को अपशब्द कहने और उनसे हाथापाई करने के मामले में एक युवक (24) और युवती (24) को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

यह घटना सोमवार को देर रात 12 बजकर 20 मिनट से दो बजकर 40 मिनट के बीच हुई जब बस मुंबई के पश्चिमी उपनगर बोरीवली से ठाणे शहर की ओर जा रही थी. अधिकारी ने बताया कि ठाणे में तीन हाथ नाका के करीब एक कार ठाणे नगर निगम परिवहन (टीएमटी) की बस के सामने आ गयी. कार धीमी गति से चल रही थी और बस चालक के बार-बार हॉर्न बजाने के बावजूद कार चालक ने बस को रास्ता नहीं दिया. कार चालक ने कुछ देर बाद अपनी गाड़ी टीएमटी की बस के सामने खड़ी कर दी और बस के रास्ते को रोक दिया. इस दौरान कार में सवार सृष्टि मोहन पवार तथा ओंकार सुभाष मोदक बस में चढ़ गए और चालक एवं परिचालक को अपशब्द कहने लगे.

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने टीएमटी के कर्मचारियों के साथ हाथापाई भी की जबकि बस चालक उनसे केवल यही कह रहा था कि वे यात्रियों का रास्ता रोक रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि बस में मौजूद युवती जोर-जोर से चिल्ला रही थी और इस दौरान चालक बस को सीधे नौपाड़ा थाने ले गया जहां पुलिसकर्मियों ने युवती को गिरफ्तार कर लिया. निरीक्षक (अपराध) ए आर निकम ने कहा कि कार में बस का पीछा करते हुए आए व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सोर्स- भाषा