तालाब में डूबने से 2 बालकों की मौत, अपने दोस्तों के साथ नहाने आए थे दोनों

तालाब में डूबने से 2 बालकों की मौत, अपने दोस्तों के साथ नहाने आए थे दोनों

जयपुरः जयपुर के पहाड़ी किनारे बने तालाब में डूबने से 2 बालकों की मौत हो गई है. हरमाड़ा थाना इलाके के नींदड़ गांव की ये घटना है ऐसे में मामले की सूचना पर ACP चौमूं अशोक चौहान, हरमाड़ा थाना प्रभारी दिलीप खदाव और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. 

सिविल डिफेंस के गोताखोर ने पानी से दोनों के शव निकाले. मृतकों की पहचान 11 वर्षीय अमनदीप और 9 वर्षीय विद्या के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक अपने दोस्तों के साथ दोनों बालक नहाने आए थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया और दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों बालकों के शव मोर्चरी में रखवाए है.