जयपुर: जयपुर के बस्सी से बड़ी खबर मिल रही है. खदान की चट्टान गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई. चट्टान के मलबे में दबने से मौत हुई. JCB और LNT मशीन की सहायता से दोनों को बाहर निकाला गया.
#Jaipur #बस्सी: खदान की चट्टान गिरने से 2 लोगों की मौत
— First India News (@1stIndiaNews) October 6, 2023
चट्टान के मलबे में दबने से हुई मौत, JCB और LNT मशीन की सहायता से दोनों को निकाला गया बाहर, मृतक रामकरण और राकेश मीणा बताए...#RajasthanWithFirstIndia @JprRuralPolice pic.twitter.com/f462lj8KLi
मृतक रामकरण और राकेश मीणा मानोता के निवासी बताए जा रहे. घटना के बाद ग्रामीण मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे है. बस्सी ASP सहित पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद है.