Jammu Kashmir: बारामूला में लश्कर आतंकवादियों के लिए काम कर रहे 2 व्यक्ति गिरफ्तार

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने लश्कर -ए-तैयबा के लिए काम कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें एक महिला शामिल है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

उसने बताया कि दोनों की पहचान फारूक अहमद पर्रा और साइमा बशीर के रूप में हुई है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के लिए काम कर रहे इन दोनों को बारामूला जिले में हथियारों एवं गोलाबारूद के साथ गिरफ्तार किया गया. 

उसने कहा कि पूछताछ के दौरान उनके द्वारा बताये गये ठिकाने से एक पिस्तौल, दो पिस्तौल मैगजीन, पांच गोलियां, दो किलोग्राम विस्फोटक सामग्री और एक रिमोट कंट्रोल बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में पट्टन थाने में शस्त्र अधिनियम और अवैध गतिविधि रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है. सोर्स- भाषा