IND vs WI: पाकिस्तान के बाद 200 टी20 मैच खेलने में दूसरा देश बना इंडिया, जानिए टीम के आंकड़े

IND vs WI: पाकिस्तान के बाद 200 टी20 मैच खेलने में दूसरा देश बना इंडिया, जानिए टीम के आंकड़े

नई दिल्लीः वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में 4रन से जीत दर्ज की. मैच काफी टक्कर वाला रहा. हालांकि मेजबान टीम ने अंत में भारत को हरा कर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली हैं. इसी के साथ टीम ने 200वां मुकाबला विंडीज के खिलाफ खेला. और इंडिया ऐसा करने वाली दूसरी टीम बन गयी है. भारत से पहले पाकिस्तान की टीम 200 से ज्यादा टी20 मैच खेल चुकी है. 

सीरीज ने के आगाज के साथ ही भारत ने अपने 200 मैच भी पूरे किये और एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया. भारत इस मामले में दूसरे स्थान पर आ गया हैं. भारत ने अब तक 200 टी-20 मुकाबलों में 127 जीते और 64 हारे हैं. इसी तरह 4 टाई और 5 बेनतीजा रहे हैं. इससे पहले सिर्फ पाकिस्तान ने ही 200 से ज्यादा टी20 मैच खेले है. पाकिस्तान ने अब तक 223 मुकाबले खेले हैं जबकि न्यूजीलैंड ने 193, श्रीलंका ने 179, वेस्टइंडीज ने 178, ऑस्ट्रेलिया ने 174 और इंग्लैंड ने 173 टी-20 मैच खेले हैं.
 
कप्तान हार्दिक हुए फेलः
टॉस जीतकर पहले वेस्टइंडीज की टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 149 रन बनाए. जिसके जवाब भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 145 रन ही बना पाई. और टीम को सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. पांच रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा. शुभमन गिल नौ गेंद में सिर्फ तीन रन बनाकर शिकार बने. ईशान किशन कुछ खास नहीं कर पाए. वह नौ गेंद में छह रन बनाकर आउट हुए. 

सूर्यकुमार और तिलक ने तीसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई, लेकिन सूर्या भी 21 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं तिलक भी 22 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हो गये. उसके बाद टीम की उम्मीद को लेकर उतरे कप्तान भी महज 19 के स्कोर पर 3 चौके लगा कर आउट हो गये.