राजस्थान के 21 सांसदों ने ली लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ, केंद्र में मंत्री बने 4 सांसदों ने सोमवार को ली थी शपथ

राजस्थान के 21 सांसदों ने ली लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ, केंद्र में मंत्री बने 4 सांसदों ने सोमवार को ली थी शपथ

नई दिल्ली: 18 वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन आज 21 सांसदों ने शपथ ली. 4 सांसदों ने सोमवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली थी. आज 21 सांसदों को प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने शपथ दिलवाई. इस बार लोकसभा में 14 बीजेपी और 11 इंडिया गठबंधन (8 कांग्रेस+1 RLP+1 CPM+1 BAP) के सांसद हैं.  शपथ लेने पहुंचे सांसदों के अंदाज भी निराले थे. बांसवाड़ा से बाप पार्टी के सांसद राजकुमार रोत का अनूठा अंदाज नजर आया. आज रेगिस्तान के जहाज ऊंट की सवारी करके संसद पहुंचे. आदिवासियों की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर राजकुमार रोत संसद पहुंचे. हर कोई सांसद को ऊंट की सवारी दिल्ली में करते हुए देखकर रोमांचित हो गया. कल कॉमरेड अमराराम ट्रैक्टर की सवारी करते हुए संसद पहुंचे थे.

आज 21 सांसदों ने ली शपथ:
सांसद ओम बिरला (कोटा), मुरारी लाल मीणा(दौसा), अमराराम(सीकर), संजना जाटव(भरतपुर), राजकुमार रोत(बांसवाड़ा),मन्ना लाल रावत(उदयपुर), सीपी जोशी(चित्तौड़गढ़),  मंजू शर्मा(जयपुर शहर), उम्मेदाराम बेनीवाल  (बाड़मेर-जैसेलमेर), बृजेन्द्र ओला(झुंझुनूं), राव राजेन्द्र सिंह(जयपुर ग्रामीण), राहुल कस्वां(चूरू), कुलदीप इंदौरा (श्रीगंगानगर), पीपी चौधरी(पाली), हरीश मीणा(टोंक), लुंबाराम चौधरी(जालोर- सिरोही), दुष्यंत सिंह (झालावाड़), दामोदर अग्रवाल (भीलवाडा), महिमा कुमारी (राजसमंद), हनुमान बेनीवाल (नागौर), भजनलाल जाटव (धौलपुर) ने 18 वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. इन सभी को प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने शपथ दिलवाई है. 

सोमवार को 4 सांसदों ने ली थी शपथ:
सोमवार को राजस्थान के 4 सांसद और केंद्र में मंत्री भूपेंद्र यादव(अलवर), गजेंद्र सिंह शेखावत(जोधपुर), भागीरथ चौधरी (अजमेर)और अर्जुन राम मेघवाल(बीकानेर) ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली थी.

लोकसभा स्पीकर पद के लिए कल होगा चुनाव:  
लोकसभा स्पीकर को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है.स्पीकर पद के लिए अब कल चुनाव होगा. स्पीकर पद पर आम सहमति नहीं बनी है. ओम बिरला ने NDA उम्मीदवार के तौर पर दाखिल नामांकन किया. जबकि के. सुरेश ने विपक्ष की ओर से नामांकन भरा. आपको बता दें कि  स्पीकर पद को लेकर सहमति नहीं बनी थी. इसलिए INDIA गठबंधन भी स्पीकर के लिए अपना उम्मीदवार उतारा. के.सुरेश विपक्ष के स्पीकर उम्मीदवार होंगे.