जयपुर: देवली-उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी. राजस्थान पुलिस नरेश मीणा की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी में है. पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार नरेश मीणा आदतन अपराधी है.
2002 से ही नरेश मीणा का रिकॉर्ड आपराधिक रहा है. अभी तक नरेश मीणा के खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में कुल 23 मामले दर्ज हैं. इनमें से 16 प्रकरणों में चालान हो चुके हैं. वहीं 6 प्रकरण ऐसे हैं जिनमें अनुसंधान जारी, 1 मामले में FR लग चुकी है. नरेश मीणा पर चोरी, जुआ मारपीट जैसे मामले दर्ज हैं.
गौरतलब है कि कल देवली-उनियारा में उपचुनाव के दौरान नरेश मीणा ने SDM को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद मामला काफी ज्यादा भड़क गया. वहीं देर रात नरेश मीणा के समर्थक और प्रदर्शनकारियों ने हंगामा कर दिया. और उसके बाद पुलिस पर पथराव किया गया. जिसके बाद पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े गए. साथ ही नरेश मीणा को हिरासत में लिया गया.
लेकिन नरेश मीणा भारी भीड़ के बीच पुलिस की हिरासत से फरार हो गया. नरेश के समर्थकों ने मौके पर पुलिस पर पथराव किया. पथराव में कई पुलिस जवानों को भी चोटें आई. और कई STF जवान भी घायल हो गए.
#Jaipur: डिप्टी एडिटर शिवेंद्र सिंह परमार की रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) November 14, 2024
देवली-उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की खोली जाएगी हिस्ट्रीशीट, नरेश मीणा की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी में...#NareshMeena #NareshMeenaSlappedSDM #TonkNews @PoliceRajasthan @parmarshivendra pic.twitter.com/irXtzhM5xW