नागौर नगर परिषद में 24 पार्षदों ने एक साथ दिए इस्तीफे ! सभापति मीतू बोथरा को डाक से भेजे गए इस्तीफे

नागौर: नागौर नगर परिषद में 24 पार्षदों ने एक साथ इस्तीफे दिए! सभापति मीतू बोथरा को डाक से इस्तीफे भेजे गए. नगर परिषद आयुक्त ने इस्तीफों को प्रमाणित किए. सभापति बोथरा का बयान देते हुए कहा कि कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए सक्षम अधिकारी को इस्तीफे भेजे जाएंगे. अचानक आए सामूहिक इस्तीफा प्रकरण से नगर परिषद की राजनीति में हलचल तेज हो गई. पूरा मामला अब DLB डायरेक्टर और उच्च स्तर पर पहुंचा.

नागौर नगर परिषद में 24 पार्षदों ने एक साथ दिए इस्तीफे !: 
-सभापति मीतू बोथरा को डाक से भेजे गए इस्तीफे
-नगर परिषद आयुक्त ने किए इस्तीफों को प्रमाणित
-सभापति बोथरा का बयान 
-कहा-कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए सक्षम अधिकारी को भेजे जाएंगे इस्तीफे
-अचानक आए सामूहिक इस्तीफा प्रकरण से नगर परिषद की राजनीति में हलचल तेज
-पूरा मामला अब DLB डायरेक्टर और उच्च स्तर पर पहुंचा