जयपुर: जयपुर शहर की सड़कों पर 248 करोड़ रुपए खर्च होंगे. यह राशि सड़क निर्माण, मरम्मत कार्य, रोडलाइट और नाला या नाली के निर्माण पर खर्च की जाएगी. इस मामले में लेकर UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बैठक ली. बैठक में सड़कों की मरम्मत को लेकर जेडीए, आवासन मंडल, जयपुर हेरिटेज निगम व जयपुर ग्रेटर की ओर यह जानकारी दी गई.
जेडीए अधिकारियों ने बताया 187 करोड़ रुपए के कार्य हाथ में लिए हैं. कुल 47 में से 44 करोड़ की लागत के 33 कार्यों में वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं. आवासन मंडल ने करीब 20 करोड़ रुपए के 11 कार्य हाथ में लिए हैं. इनमें से करीब 13 करोड़ की लागत के 7 कार्यों में वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं.
#Jaipur: शहर की सड़कों पर खर्च होंगे 248 करोड़ रुपए
— First India News (@1stIndiaNews) September 15, 2024
यह राशि सड़क निर्माण, मरम्मत कार्य, रोडलाइट और नाला या नाली के निर्माण पर खर्च की जाएगी, इस मामले में लेकर.... #RajasthanWithFirstIndia @shrivastavajai2 @officialkharra pic.twitter.com/CqLaOB9lNx
हेरिटेज निगम के अधिकारियों ने बताया कि 22 करोड़ रुपए के कार्य हाथ में लिए हैं. कुल 62 में से 20 करोड़ की लागत के 61 कार्यों में वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं. ग्रेटर निगम के अधिकारियों ने बताया कि 19 करोड़ रुपए के कार्य हाथ में लिए हैं. कुल 39 में से 12.64 करोड़ लागत के 34 कार्यों में वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं.