नई दिल्ली: तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत हो गई. 60 से ज्यादा लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है. 18 जून को करुणापुरम के लोगों ने पैकेट में बिकने वाली शराब पी थी. शराब पीने वालों में ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर शामिल है.
शराब पीने के बाद सभी को होने लगी उल्टी, दस्त, पेट दर्द और आंखों में जलन होने लगी. तबीयत बिगड़ने पर सभी को कल्लाकुरिची मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कल्लाकुरिची में 12 एंबुलेंस की तैनात है. सरकार ने शराब दुखांतिका पर एक्शन लेते हुए जिले के DM-SP को हटाया. सरकार ने जहरीली शराब दुखांतिका की जांच CID-CB को सौंपी. सीएम एम.के. स्टालिन ने दो मंत्रियों को प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए भेजा.