जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रताप नगर इलाके में आज एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा हुआ. यह हादसा जगतपुरा स्थित अक्षय पात्र फाउंडेशन के पास एक निर्माणधीन बेसमेंट में हुआ. यहां पर मॉल की बेसमेंट की खुदाई चल रही थी. बेसमेंट में आरसीसी डालने का कार्य चल रहा था. इसी दौरान अचानक से खुदाई के दौरान मिट्टी की दीवारें ढह गई.
मिट्टी ढहने से यहां कार्य कर रहे तीन मजदूर उसमें दब गए.देखते ही देखते मौके पर अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए मिट्टी में दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों मजदूरों की मौत हो चुकी थी.
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान प्रेमचंद, राम भजन और इरशाद के रूप में हुई. मरने वाले तीनों मजदूर झारखंड बिहार के रहने वाले थे.पुलिस ने तीनों के शवों को निकाल कर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है.हादसे के बाद ठेकेदार मौके से फरार हो गया.फिलहाल पुलिस की टीम अब पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.