नई दिल्ली: झारखंड के चक्रधरपुर में ट्रेन हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई,जबकि 15 लोग घायल हो गए. झारखंड के चक्रधरपुर में रेल हादसे की जांच के आदेश दिए. रेलवे की इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर रवाना हुई. घटना स्थल पर इंजीनियरिंग विभाग की टीम जांच करेगी. झारखंड के चक्रधरपुर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. 12810 हावड़ा- CSMT ट्रेन पटरी से उतर गई. ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए.
ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरे:
मालगाड़ी के डिब्बों से मुंबई जा रही ट्रेन टकरा गई. हादसे वाली जगह पहले मालगाड़ी पटरी से उतरी थी. मालगाड़ी के डिब्बे रेलवे ट्रैक पर ही पड़े थे. हावड़ा-मुंबई मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही बंद हुई. मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी है. झारखंड के चक्रधरपुर में 12810 हावड़ा- CSMT ट्रेन पटरी से उतर गई. ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरे गए. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग हो गए. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
रेलवे ने हैल्पलाइन नंबर जारी किए:
-टाटानगर के लिए हैल्पलाइन नंबर 06572290324
-हावड़ा के लिए हैल्पलाइन नंबर 9433357920
-मुंबई के लिए हैल्पलाइन नंबर 022-22694040
मुआवजे का ऐलान:
उधर झारखण्ड में हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संवेदनशील फैसला लिया. सभी मृतकों के परिजनों को झारखंड सरकार मदद देगी. मृतक आश्रितों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि देगी. घायलों को 50 - 50 हज़ार रुपए की सहायता राशि देगी.