भरतपुरः भरतपुर के बयाना में अलग-अलग रेल हादसों में एक महिला समेत 3 की दर्दनाक मौत हो गई. शेरगढ़ गांव के पास मेवाड़ एक्सप्रेस से कटकर अज्ञात युवक की मौत हो गई. बयाना रेलवे स्टेशन पर हल्दीघाटी पैसेंजर ट्रेन में संदिग्ध हालात में अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई.
वहीं आज अलसुबह आउटर पर ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत हो गई. सूचना पर कोतवाली और GRP पुलिस मौके पर पहुंची, तीनों शव मोर्चरी में रखवाए. पुलिस मृतकों की शिनाख्त की कोशिश कर रही है.