विधानसभा चुनाव-2023 के मुकाबले वर्तमान उपचुनाव में 3 गुना अधिक जब्ती, 7 जिलों में 126.24 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध सामग्री जब्त

विधानसभा चुनाव-2023 के मुकाबले वर्तमान उपचुनाव में 3 गुना अधिक जब्ती, 7 जिलों में 126.24 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध सामग्री जब्त

जयपुर : विधानसभा आम चुनाव-2023 के मुकाबले वर्तमान उपचुनाव में 3 गुना अधिक जब्ती की गई है. अब तक 7 जिलों में 126.24 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध सामग्री जब्त की गई है.

यह पूर्व की तुलना में कुल मिलाकर 207 प्रतिशत अधिक है. अवैध नकदी और वस्तुओं की धरपकड़ में सलूंबर विधानसभा क्षेत्र आगे रहा है. बीते वर्ष हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में यहां सर्वाधिक 632.91 % से अधिक की वृद्धि हुई है. खींवसर में जब्ती की कार्रवाई में कुल 488.95 % और चौरासी क्षेत्र में 415 % की तुलनात्मक बढ़ोतरी हुई है. 

सभी एजेंसियों में से सर्वाधिक 103.68 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुओं की जब्ती राजस्थान पुलिस ने की है. करीब 4.77 करोड़ रुपए की नकद राशि पकड़ी है. करीब 6.46 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध शराब और 1 करोड़ रुपए से अधिक कीमत के नशीले पदार्थ भी जब्त किए गए हैं. 

लगभग 1.2 करोड़ रुपए मूल्य की सोना-चांदी आदि कीमती धातुएं पकड़ी गई है. दौसा जिला प्रथम, नागौर दूसरे और अलवर तीसरे स्थान पर है. दौसा जिले में कुल 29.58 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध वस्तुओं की जब्ती हुई है. नागौर में 25.20 करोड़ रुपए और टोंक जिले में 21.99 करोड़ रुपए की अवैध नकदी व अन्य वस्तुएं पकड़ी गई हैं.