जैसलमेर VIDEO: कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत में 3 सैलानियों की दर्दनाक मौत, 3 व्यक्ति हुए घायल, जैसलमेर घूमने को आ रहे थे सभी

VIDEO: कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत में 3 सैलानियों की दर्दनाक मौत, 3 व्यक्ति हुए घायल, जैसलमेर घूमने को आ रहे थे सभी

जैसलमेर: स्वर्णनगरी जैसलमेर में इन दिनों पर्यटन सीजन परवान पर है, जहां देश के विभिन्न राज्यों से स्वर्ण नगरी को निहारने सैलानी पहुंच रहे हैं और स्वर्ण नगरी से सुनहरी यादों को लेकर जा रहे हैं, लेकिन आज एक परिवार के कुछ सदस्य स्वर्णनगरी घूमने आने से पहले उनके लिए बुरी खबर लेकर आया. जहां सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, तो वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक जैसलमेर के सागाणा गांव के पास स्वर्ण नगरी जैसलमेर घूमने आ रहे सैलानियों के सामने उनके परिवार के लिए काल बनकर सामने से आया ट्रक से भीषण भिड़ंत हो गई.जिससे देखते ही देखते कार में सवार तीन व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई और तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए.

भीषण भिड़ंत के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट चुकी है. वहीं मृतकों में एक महिला व दो पुरुष शामिल है वहीं घायल एक महिला एक पुरुष और एक 6 साल का बच्चा है, जिनको जिले के राजकीय जवाहर अस्पताल में लाया गया जहा सभी का उपचार चल रहा है. इतने बड़े हादसे में 6 साल के बच्चे को एक छोटी सी भी खरोच नहीं आई. 

जानकारी के अनुसार यह सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं जो गुजरात के बड़ौदा शहर से जैसलमेर घूमने आ रहे थे सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट चुकी है. वहीं जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय जयदथ, नितिन पुत्र जयदथ, शमित्री पत्नी जयदथ की दर्दनाक मौत हो गई. और उनकी जिंदगी का यह आखिरी सफर रहा. वहीं घायल शिवम कुमारी सत्येंद्र और 6 वर्षीय विहान का जिले के राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भी भीड़ का हो गई वहीं पर्यटन जगत में यह घटना निराशाजनक लेकर आई.

और पढ़ें