सीकर: सीकर के लोसल इलाके में भीषण सड़क हादसा हो गया.शादी की खुशियां मातम में बदल गई. देर रात सड़क किनारे साइन बोर्ड में कार घुसने से यह हादसा हुआ.
कार सवार तीन युवकों की मौत हुई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ. तीनों युवक बहन की शादी की तैयारी में व्यस्त थे.
#Sikar के #लोसल इलाके में भीषण सड़क हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) February 4, 2024
मातम में बदली शादी की खुशियां, देर रात सड़क किनारे साइन बोर्ड में घुसी कार, कार सवार तीन युवकों की हुई मौत, वहीं एक युवक गंभीर...#RajasthanWithFirstIndia #Accident @SikarPolice pic.twitter.com/MAcPov6fh0
देर रात करीब 2:30 बजे हादसा हुआ. मरने वालों में दो सगे भाई और एक बुआ का लड़का है. पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया.