जयपुरः प्रदेश के प्रतिष्ठित क्रिकेट अवार्ड 31वें मथुरादास माथुर अवार्ड की घोषणा कर दी गई है. वर्ष 2023-24 में सीनियर वर्ग में अभिजीत तोमर, जूनियर वर्ग में रोहन राजभर व सब जूनियर वर्ग में रजत बघेल सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गये है. ये क्रिकेट अवार्ड 6 सितम्बर को स्व. मथुरादास माथुर की जयंती पर दिये जायेंगे.
राजस्थान ब्लूज क्लब द्वारा हर साल दिए जाने वाले राज्य के प्रतिष्ठित क्रिकेट अवार्ड मथुरादास माथुर अवार्ड की घोषणा कर दी गई है. पूर्व रणजी खिलाडी वेद आहुजा की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने राजस्थान के खिलाड़ियों की वर्ष भर के प्रदर्शना के आधार पर सर्वसम्मति से चयन किया. चयन समिति में अन्य सदस्य पूर्व कप्तान संजय व्यास, शरद जोशी, विजेन्द्र यादव व गौरव शर्मा उपस्थित थे. वर्ष 2023-24 में सीनियर वर्ग में अभिजीत तोमर, जूनियर वर्ग में रोहन राजभर व सब जूनियर वर्ग में रजत बघेल सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गये है. अंडर 16 में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने पर उदयमान खिलाडी के रुप में अभय शर्मा को भी स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. अवार्ड्स के तहत सीनियर वर्ग में पन्द्रह हजार रूपए तथा जूनियर वर्ग व सब जूनियर वर्ग में क्रमषः साढे सात हजार नकद व सर्टिफिकेट ऑफ एक्सिलेंस तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा. अवार्डस हर वर्ष की भांति 6 सितम्बर को होटल हिल्टन में, हवा सडक प्रातः 11: 00 बजे स्व. श्री मथुरादास माथुर की जन्म तिथि पर दिये जायेंगे.
राजस्थान क्रिकेट संघ व बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न् घरेलू मैचों में साल भर के प्रदर्शन के आधार पर ये अवार्ड दिए जाते हैं. इस बार के अवार्ड विजेताओं के प्रदर्शन पर नजर डाले.
सीनियर कैटेगरी में जयपुर के दाएं हाथ के बल्लेबाज अभिजीत तोमर विजेता
मुश्ताक अली ट्रॉफी के 5 मैच की 5 पारी में 158 रन बनाए
गेंदबाजी में 2 मैच में छह ओवर में दो विकेट लिए
विजय हजारे ट्रॉफी के 9 मैच में 367 रन बनाए, 2 शतक जमाए
रणजी ट्रॉफी में 205 रन रन बनाए, 71 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा
जूनियर कैटेगरी वर्ग में जयपुर के ऑफ स्पिनर रोहन राजभर विजेता
वीनू मांकड ट्रॉफी में 6 मैच में 320 रन बनाए, एक शतक जमाया
कूच बिहार ट्रॉफी में 5 मैच में 668 रन बनाए, 2 शतक व 2 अर्धशतक जमाया
सी के नायडू ट्रॉफी के 3 मैच में 313 रन बनाए, एक शतक लगाया
सब जूनियर कैटेगरी में धौलपुर के रजत बघेल विजेता बने
विजय मर्चेन्ट ट्राॅफी में 6 मैच में 300 रन बनाए, 3 शतक लगाए
गेंदबाजी में 3 विकेट लिए, विकेटकीपिंग में 5 कैच व 6 स्टम्प किए
वहीं विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी के अंडर- 16 में प्रदर्शन के आधार पर अभय शर्मा को उदीयमान खिलाड़ी का अवार्ड दिया जाएगा. प्रदेश में राजस्थान क्रिकेट संघ तो कोई अवार्ड समारोह आयोजित नहीं करता, लेकिन राजस्थान ब्लूज क्लब का मथुरादास माथुर अवार्ड का खिलाड़ियों को जरूर इंतजार रहता है. अब तक प्रदेश के कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं.