बीकानेर में 33वें इंटरनेशनल कैमल फेस्टिवल का आगाज, साकार होगी सतरंगी संस्कृति

बीकानेर में 33वें इंटरनेशनल कैमल फेस्टिवल का आगाज, साकार होगी सतरंगी संस्कृति

बीकानेर: बीकानेर में 33वें इंटरनेशनल कैमल फेस्टिवल का आगाज हो गया है. बीकानेर के धोरो पर सतरंगी संस्कृति साकार होगी.  मेहंदी रंगोली, फूड फेस्टिवल और शाम को सांस्कृतिक संध्या होगी. तीन दिन में विरासत, ऊंटा रो मैदान, दम खम, रेत का समंदर खास आकर्षण होगा. 

नगाड़ा, मश्क, चंग और बांसुरी वादन एवं भजन गायन की प्रस्तुतियां होगी. देशी और विदेशी सैलानी लगातार 3 दिन तक संस्कृति से रूबरू होंगे.  लोक कलाकार, रोबीले और सजे-धजे ऊंट भी मौजूद है.

बता दें कि दूर दूर तक पसरे रेत के धोरे, सजीव संस्कृति, ऊंटों के करतब और शहर में झांकती शानदार हवेलियां और लोक संगीत की सुर लहरियों के स्वरों के बीच बीकानेरी रसगुल्लों की मिठास और भुजिया का तीखापन फेस्टिवल को और मजेदार बना देता है.