जयपुर: राजस्थान में 34 IPS के तबादले किए गए. 5 IPS को अतिरिक्त चार्ज दिया गया. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का तबादला हुआ. बीजू जॉर्ज जोसफ को ADG कार्मिक लगाया.
IPS सचिन मित्तल जयपुर पुलिस कमिश्नर बने. IPS बीजू जॉर्ज जोसफ को ADG कार्मिक लगाया. IPS दिनेश MN को ADG AGTF & ANTF लगाया. IPS आनंद श्रीवास्तव DG स्पेशल ऑपरेशन लगाया.
IPS अनिल पालीवाल को DG ट्रेनिंग और ट्रैफिक लगाया. IPS गोविंद गुप्ता को DG ACB लगाया. IPS अशोक राठौड़ को DG जेल लगाया. IPS प्रशाखा माथुर को ADG आयोजना लगाया.
#BreakingNews: 34 IPS के तबादले
— First India News (@1stIndiaNews) October 22, 2025
5 IPS को अतिरिक्त चार्ज, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का हुआ तबादला, बीजू जॉर्ज जोसफ को लगाया ADG कार्मिक #Jaipur #IPSTransfer #RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @PoliceRajasthan @rituraj9999 pic.twitter.com/dTx5LL0qHt
IPS राहुल प्रकाश को विशेष ऑपरेशन आयुक्त जयपुर लगाया. IPS एस सैंगाथिर को ADG सतर्कता लगाया. IPS संजय अग्रवाल को DG लॉ एंड ऑर्डर लगाया. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए.
34 IPS के तबादले:
-5 IPS को अतिरिक्त चार्ज
-जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का हुआ तबादला
-बीजू जॉर्ज जोसफ को लगाया ADG कार्मिक