जयपुरः देशभर में 391 IRS अधिकारियों के तबादले हुए है. CGST, कस्टम्स और DGGI में उपायुक्त व सहायक आयुक्त स्तर पर तबादले हुए है. तबादला सूची का असर राजस्थान पर भी है. केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आज तबादला आदेश जारी किए है.
राजस्व आसूचना निदेशालय-DRI जयपुर के उपायुक्त का भी तबादला हुआ है. जयप्रकाश भामू का DRI से जयपुर आयुक्तालय में तबादला हुआ है. उदयपुर DGGI क्षेत्रीय इकाई में कार्यरत अशोक धाबाई का अहमदाबाद तबादला, सुशांत रमेश पाटिल आएंगे अहमदाबाद से जयपुर आयुक्तालय, नीलिमा खोरवाल का दिल्ली कस्टम्स से DGGI जयपुर में तबादला, भोपाल से रामअवतार मीना और रामपाल सूरजमल मीना का जयपुर आयुक्तालय, भुवनेश्वर से सोनू परमार, चंडीगढ़ से रामकुमार मीना का जयपुर आयुक्तालय में तबादला, मेरठ में कार्यरत गरीमेला के सुधाकर को उदयपुर DGGI की जिम्मेदारी मिली है.
दयानंद राहर को सहायक आयुक्त पद पर पदोन्नति के बाद मिलेगी जयपुर आयुक्तालय में जिम्मेदारी, जयपुर आयुक्तालय में कार्यरत संजीव कुमार राव का CCF नीमच, जयपुर आयुक्तालय से प्रदीप कुमार का पंचकुला और असलेश मस्कर का पुणे तबादला हुआ है. तबादला आदेश से राज्य में आने-जाने वाले 13 अधिकारियों पर असर पड़ेगा. देशभर में कुल 391 IRS अधिकारियों के तबादले हुए है. तत्काल प्रभाव से तबादला आदेश प्रभावी होंगे. भारत सरकार के अवर सचिव एस. ए. अंसारी के हस्ताक्षर से तबादला आदेश जारी हुए है. सभी अधिकारियों को 22 अगस्त तक नई जिम्मेदारी संभालनी है.